कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में सप्ताह भर पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाली युवती के भाई ने सुसाइड नोट के आधार पर उसके प्रेमी व प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि राजा गार्डन जगजीतपुर निवासी युवती ने 19 मार्च को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए कनखल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर युवती ने उपचार के दौरान 25 मार्च को दम तोड़ दिया था। मृतका ने सुसाइड करने से पूर्व एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें अपनी मौत के लिए उसने शुभम मिश्रा निवासी मोतिहरी बिहार हाल निवासी लाल मंदिर आर्य नगर ज्वालापुर व उसकी प्रेमिका अंशिका शर्मा निवासी रानीपुर को जिम्मेदार ठहराया था।
मृतका के भाई ने तहरीर देकर शुभम मिश्रा व अंशिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शुभम के साथ प्रेम संबंध थे, दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने पर शुभम ने युवती से सम्बंध तोड़ कर नई युवती अंशिका से सम्बंध बना लिये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
