
बेटी बचाओं बेटी पढाओं की ब्रैॅंड अम्बेसडर मनु रही मुख्य अतिथि
अशोक वर्मा
हरिद्वार। फूलकारी पंजाबी ग्रुप ने शिवालिक नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ आंदोलन की ब्रैंड अम्बेसडर श्रीमती मनु शिवपुरी को विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। वाईस प्रेसिडेंट सुमन राॅय व अर्चना जैन द्वारा मनु शिवपुरी को एक भेंट प्रस्तुत की गई।
इस मौके पर ग्रुप सदस्यों ने कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कल्चरल टीम के सदस्य मनदीप कौर, शालिनि क्वात्रा, ममता शर्मा, सर्वजीत कौर, अनु शर्मा इत्यादि ने होली के गानों पर बहूत खूबसूरत प्रस्तुति दी। रतिन्दर कौर, कमलेश अरोड़ा और उषा सुनेजा ने एक हास्यप्रद स्किट पेश की। सभी सदस्यों के लिए तंबोला व फिल्मी गानों पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ग्रुप की एनजीओ सेक्रेट्री मीनू शर्मा ने ग्रुप के कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश की और सभी ने संकल्प लिया कि आगे भी बढ़ चढ़ कर सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग करेंगे।
मुख्य अतिथि मनु शिवपुरी ने अपने द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का विवरण दिया और ग्रुप के सदस्यों को अपने साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रुप ने भी अपनी ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। ग्रुप अध्यक्षा तारिणी मनोचा ने सभी सदस्यों का वेलकम किया और ग्रुप की कामयाबियों पर सभी को बधाई दी। चेयरपर्सन माल्वी विज ने ग्रुप के मेंबर्स को धन्यवाद दिया और ग्रुप को और बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इनर व्हील क्लब की तरफ से ग्रुप को एक भेंट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा भाटिया, मीतू, मिताली, चारु शुक्ला, सुदेश तनेजा, विभा विजय वर्गीया, स्नेह लुनियाल, मीना ठकराल, ममता मेंदी रत्ता इत्यादि का सहयोग रहा।