
मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा, किसी को नहीं ठहराया जिम्मेदार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। मानसिक रूप से परेशान एक छात्र ने शुक्रवार की देर शाम को घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। मृतक ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। लेकिन सुसाइड की कोई ठोस वजह नहीं लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुलिस को बीती देर शाम को सूचना मिली कि कड़च्छ ज्वालापुर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान अंकुश पुत्र फूल कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी कड़च्छ ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में हुई है।
जोकि कक्षा 10 का छात्र था। पुलिस ने कमरे से एक सुसाइड नोेट बरामद किया है। जिसमें मृतक ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। बताया जा रहा हैं कि मृतक ने घर में उस वक्त फांसी लगाई जब घर पर कोई नहीं था। मृतक की मां पूर्व में निधन हो चुका हैं और पिता मजदूरी करते हैं जोकि काम से नहीं लौटे थे। मृतक के साथ उसके ताउ के लड़के साथ रहते थे। जिनके काम के लौटने के बाद घटना की जानकारी लगी।