
आरोपियों से 40 किलो का हेण्डल होल्डर बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने कम्पनी से चोरी करने वाले बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि विकास गर्ग निवासी इन्टर्म रेजुलेशन प्रोफेसनल हेमा इण्डस्ट्रीज सिडकुल ने 24 मार्च को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि अज्ञात द्वारा कम्पनी से निर्मित माल चोरी कर लिया गया हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कम्पनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की शिनाख्त करने के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों को दबोचने के लिए मुखबिरों को भी लगाया गया।
पुलिस चोरों की तलाश मेें जुटी थी कि इसी दौरान सूचना मिली कि कम्पनी से चोरी करने वाले बाइक सवार दो युवकों को क्षेत्र में देखा गया है। जोकि चोरी के माल को ठिकाने लगाने की कौशिश कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने बतायी गयी लोकेशन के आधार पर बाइक सवार दो युवकों को चोरी के 40 किलो के हेण्डल होल्डर के साथ दबोच लिया। जिनको थाने लाया गया।
जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र मूलचंद निवासी इस्माईलपुर बढापुर बिजनौर और सान्तनु शर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम चांवड बिलारी मुरादाबाद यूपी बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं वारदात में इस्तेमाल बाइक को सीज किया गया है।