
युवती का असली पहचान मंगलौर निवासी के रूप में हुई
मृतका की मौत पर सस्पेंस बरकरार, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सूटकेस में मिले युवती के शव प्रकरण में पुलिसिया पूछताछ में नया खुलासा हुआ है। लॉज में दर्ज कराया गया मृतका का नाम—पता गलत निकला है, मृतका की सही जानकारी मंगलौर निवासी के रूप में सामने आयी है। जोकि मंगलौर कस्बा स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी जहां से वह लापता थी। आरोपी युवक मृतका का दूर का रितेदार बताया जा रहा है। शुरूआत से आरोपी पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह करता आ रहा था।
लेकिन पुलिस के सख्ती दिखाने पर उसने सच्चाई उगली हें मृतका के परिजन भी पहुंच चुके हैं। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल बना हुआ हैं कि वास्तव में आरोपी के बताते अनुसार युवती ने जहर खाया या फिर उसकी हत्या की गयी। पुलिस युवती की मौत की सच्चाई तक पहुंचने के लिए मृतका के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
बताते चले कि एक प्रेमी जोडे ने गुरूवार की शाम को कलियर स्थित एक लॉज में कमरा लिया। लेकिन चंद घंटों बाद ही युवक एक सूटकेस लेकर बाहर निकला। बताया जा रहा हैं कि लॉज कर्मियों पर युवक के सूटकेस लेकर निकलने पर शक हुआ और उसके सूटकेस के सम्बंध में जानकारी चाही। तभी युवक हड़बड़ा गया और सूटकेस लेकर भागने की कौशिश की। लेकिन लॉज कर्मियों ने उसको दबोच लिया और सूटकेस खोलकर देखा तो देख कर सन्न रह गये कि युवक जिस युवती के संग लॉज में आया था, सूटकेस मे उसका शव था। लॉज कर्मियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में लेकर सूटकेस से शव बरामद किया।
बताया जा रहा हैं कि पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम गुलशेर निवासी मौ. घोसियान ज्वालापुर बताते हुए मृतका को अपनी प्रेमिका काजल निवासी ज्वालापुर बताया। युवक ने कहानी गढी कि दोनों एक—दूसरे से प्यार करते है, लेकिन परिजन शादी के लिए रजामंद न होने पर दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या के लिए यहां पर आये थे। काजल ने पहले जहर खाया और उसकी मौत हो गयी। जिसको देखकर वह घबरा गया और उसका शव सूटकेस में रखकर उसको नहर में ठिकाने लगाने जा रहा था कि पकड़ा गया। लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर यकिन नहीं हुआ और सख्ती दिखाई तो उसने सच्चाई से पर्दा उठाते हुए जानकारी दी कि मृतका का असली नाम रमसा पुत्री राशिद निवासी मौ. लालबाड़ा मंगलौर है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा हैं कि मृतका के परिजन कलियर पहुंचे। जिन्होंने बताया कि मृतका बीकाम की छात्रा थी और मंगलौर कस्बे में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी। वहीं से लापता थी परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। आरोपी उनके दूर का रिश्तेदार हैं जोकि रमसा को बहला फुसला कर ले आया होगा। परिवार को उनके प्रेम प्रंसग के सम्बंध् में कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी पर मंगलौर विधायक सरबत करीम अंसारी भी कलियर थाने में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल उठता हैं कि युवती ने वास्तव में जहर खाया, जैसा कि आरोपी शुरूआत से पुलिस को जानकारी दे रहा हैं या फिर सोची समझी साजिश के तहत युवती की हत्या हैं। पुलिस युवती के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही हैं जिसमें युवती की मौत से पर्दा उठ सकेगा। कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल सकेगा कि युवती की मौत का कारण क्या रहा।