
आत्महत्या की वजह परिवारिक कलह बतायी जा रही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। परिवारिक कलह के चलते जिला अस्पताल के वार्ड बाॅय ने आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी लगते ही अस्पताल मेें शौक की लहर दौड़ गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बुधवार को होगी। पुलिस के अनुसार अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका हैं कि वार्ड बाॅय ने फांसी लगाई या फिर जहर खाया। लेकिन भीतर से खबर निकल कर सामने आ रही हैं कि वार्ड बाॅय ने फांसी लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बाॅय अरूण कुमार पुत्र स्व. प्रकाश चंदउम्र करीब 36 वर्ष निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर को मंगलवार की दोपहर को उसकी पत्नी व बड़ा भाई उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने अरूण को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि परिजन शव को जिंदा होने की उम्मीद के चलते अस्पताल से भेल अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने अरूण को मृत बताया गया।
जिला अस्पताल चिकित्सकों की ओर से शव परिजनों द्वारा ले जाने की सूचना पुलिस को भेज दी गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार वार्ड बाॅय ने सुसाइड परिवारिक कलह के चलते की है। बताया जा रहा हैं कि अरूण कुमार की पोस्टिंग राजकीय महिला चिकित्सालय में थी, लेकिन फिलहाल वह जिला अस्पताल में तैनात था, अरूण कुमार आज ड्यूटी पर नहीं आया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि जिला अस्पताल में तैनात वार्ड बाॅय ने आज परिवारिक कलह के चलते घर पर सुसाइड कर लिया। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो सका हैं कि अरूण ने जहर खाया या फिर फांसी लगाई है। परिजनों से भी सुसाइड के सम्बंध् में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया कल की जाएगी।