
दोनों ओर से करीब एक दर्जन घायल, क्षेत्र में पीएसी तैनात
दोनों ओर से 15 नामजद समेत दर्जनों अज्ञात पर मुकदमा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र में होली पर पुरानी रंजिश को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद के बाद बबाल हो गया। बताया जा रहा हैं कि दोनों ओर से जमकर पथराव व लाठी—डण्डों का खुलकर इस्तेमाल किया गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को तितर बितर किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात पर बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आलाधिकारियों ने क्षेत्र में शंाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी तैनात की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर थाना क्षेत्र के लालढांग में होली पर अलग-अलग समुदाय के कुछ लोगों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। आरोप हैं कि विवाद इतना बढा की दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया और दोनों ओर से लाठी—डण्डों को खुलकर इस्तेमाल किया गया। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्थिति को देखते हुए घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी गयी। सूचना पर एएसपी रेखा यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
दोनों पक्षों की भीड़ को तितर—बितर करने के लिए पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी। बताया जा रहा हैं कि पुलिस आलाधिकारियों ने दोनों समुदाय के मौजीज लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। बताया जा रहा हैं कि घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब एक दर्जन के घायल होने की बात सामने आ रही है। घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से 15 लोगों को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लालढांग क्षेत्र में पीएसी तैनात की गयी है। श्यामपुर एसओ अनिल चौहान ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते दो समुदाय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसने बलवे का रूप ले लिया। दोनों ओर से पथराव और लाठी डण्डे को इस्तेमाल किया गया। घटना दोनों ओर से कई लोग चोटिल हुए है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करते हुए आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 15 को नामजद करते हुए दर्जनों अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं। लालढांग में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात की गयी है।