
क्लब द्वारा की जाने वाली भविष्य की योजनाओं की दी जानकारी
लीना बनौधा
हरिद्वार। ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अध्यक्षा इनर व्हील क्लब हरिद्वार डॉ मनु शिवपुरी के नेतृत्व में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न मुद्दों व क्लब द्वारा की जाने वाली भविष्य की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही क्लब के किए जाने वाले अग्रिम प्रोजेक्ट के बारे में टीम सदस्यों से चर्चा की गई। इसके अलावा क्लब द्वारा अब तक किये गये कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि लघु उत्पाद को बढावा देते हुए हर्बल कलर स्टॉल लगवा कर उत्पाद कर रही महिलाओं के व्यवसाय को भी बढावा दिया।
वहीं क्लब की ओर से हर्बल कलर खरीद कर जरूरमंद महिलाओं को प्रोत्साहन दिया। इस दौरान क्लब की सूची मे स्वास्थ्य, शिक्षा, नशा विरोध एवं कन्याओं की सुरक्षा पर कार्यो के शामिल होने की जानकारी दी। मनु एवं रूपल अरोरा द्वारा चलाई जा रही साइबर बुलिंग के खिलाफ मुहिम में डॉक्टर मनु शिवपुरी ने एक बालिका संबंधित को हो रही बुलिंग के विषय को मेंबर्स द्वारा डिस्कस किया गया तथा साथ ही स्लम एरिया से बच्चों को बुलाकर उन्हें पिचकारी एवं रंग एवं मिठाई प्रदान कर होली उत्सव का आवाहन किया। बच्चे सामान पाकर बहुत प्रसन्न हुए।
नीलम ननकानी ने कहा कि हमें उत्सव सभी के साथ मिलकर मनाना चाहिए। सीमा गुप्ता, साक्षी गुप्ता, पायल मित्तल, नैना गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंद बच्चो को भी हमे हर त्योहारों खुशियां बाटनी चाहिए। इस मौके पर निधि शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीमा चोपड़ा, कन्नू, प्रिया मिश्रा सभी ने उत्सव का पूर्ण आनंद लिया। और आगे भी इन बच्चों की शिक्षा के लिए भी कार्य करते रहेंने की बात कही।