
फैक्ट्री से पीतल ब्रास और घर से हुआ मोबाइल चोरी
आरोपियों से चोरी का माल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों के गिरफ्रतार किया है। जिनमें घर से चोरी मामले में एक आरोपी को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल बरामद किये हैं। जबकि फैक्ट्री में पीतल ब्रास चोरी मामले में चार की गिरफ्रतारी की गयी हैं। जिनके पास से पुलिस ने फैक्ट्री से चोरी किया गया माल बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि मनु कुमार पुत्र कन्हैया सिंह निवासी कोयला देव घूसा गोपाल गंज बिहार हाल राजपूत बिहार ग्राम सलेमपुर ने 16 मार्च को तहरीर देेते हुए शिकायत की थी कि अज्ञात द्वारा उसके घर से दो मोबाइल और पडोसी के घर से नगदी व समान चोरी कर ले गये है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले संदिग्ध को आईएमसी चौक से गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के दोनों मोबाइल बरामद कर लिए।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने फैक्ट्री में हुई चोरी मामले में मुखबिर की सूचना पर डैंसो चौक आईपी-2 के पास से बाइक सवार चार संदिग्धों को दबोच लिया। जिनको थाने लाकर पूछताछ की गयीं तो उन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम नीकू पुत्र सीताराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सलेमपुर रानीपुर, अंकेश पुत्र यादराम निवासी टंकी के पास जोहड़ सलेमपुर रानीपुर, दीपक पुत्र मन्नू सिंह निवासी जोहड़ के पास सलेमपुर रानीपुर और रविकुमार पुत्र यादराम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताते हुए फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से चार पेटी पीतल ब्रास बरामद किया है। जिनकी बाजार में कीमत करीब सवा लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामले के आरोपियों के मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।