
आरोपियों से छह साईकिल व एक बाइक बरामद
साईकिल चोरी कर मेरठ में सस्ते दामों में बेचते थे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने मंहगी साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनकी निशानदेही से पुलिस ने छह साईकिले व एक बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हरिद्वार, ऋषिकेश से साईकिल चोरी करने तथा मेरठ ले जाकर कम दामों में बेचेने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि नितिन वालिया पुत्र राजेश वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल ने 14 मार्च को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि राजा गार्डन स्थित उसके प्रतिष्ठान डेली नीडस स्टोर के बाहर खड़ी स्पोर्टस रेंजर साईकिल चोरी हो गयी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरांे को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त के प्रयास कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस मंहगी साईकिल चोरी करने वाले की तलाश में जुटी थीं।
इसी दौरान मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय जियापोता तिराहे के समीप चोरी हुई स्पोर्टस रेंजर साईकिल के साथ तीन संदिग्धों को दबोच लिया। जिनको थाने लाया गया, जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम शहजाद उर्फ भूरा पुत्र यामीन निवासी इस्लामनगर मालियान टीपीनगर मेरठ यूपी, साजिद उर्फ सोनू पुत्र नूर मौहम्मद निवासी उपरोक्त और राहुल पुत्र रामपाल निवासी मुल्ताननगर बागपत रोड़ टीपी नगर मेरठ बताया है।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से छह साईकिल और एक बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने साईकिलों को हरिद्वार, ऋषिकेश से चोरी करना बताते हुए खुलासा कि मंहगी साईकिलों को चोरी कर वह मेरठ में सस्ते दामों में बेचते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।