
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में नाबालिक बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में नामजद बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने दो दिन पूर्व कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि दो दिन पूर्व नाबालिक बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पत्नी ने तहरीर में लिखा था कि अपनी 8 वर्षीय व 14 वर्षीय बेटी के साथ उसकी अनुपस्थिति में पति द्वारा अश्लील हरकत की गई थी। जिसके समझाने पर भी पति नहीं माना और अपनी हरकतों को जारी रखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा के बाद जांच करने के बाद आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।