
मृतक अपने भाई के साथ दो दिन पूर्व आया था हरिद्वार
धर्मशाला से मृतक का भाई संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
सुसाइड नोट समेत दवा के कागज मिलने की बात सामने आ रही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। हरियाणा के एक युवक ने काली कमली धर्मशाला के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सुसाइड नोट समेत दवा के कागज बरामद होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। जोकि हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है। बताया जा रहा हैं कि मृतक अपने भाई के साथ दो दिन पूर्व धर्मशाला में आकर ठहरा था, लेकिन भाई धर्मशाला से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे रोड हरिद्वार स्थित काली कमली धर्मशाला में हरियाणा के एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी चैकआउट के समय युवक के कमरे से बाहर न निकलने पर हुई। बताया जा रहा हैं कि धर्मशाला के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजे को खुलवाने के लिए काफी दस्तक दी। लेकिन कमरे के भीतर से कोई जबाब न मिलने और दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद कमरे की कुण्डी को तोड कर भीतर प्रवेश किया तो लोहे के पाइप के साहरे नाइलाॅन की रस्सी से युवक लटका हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे को खंगाला गया।
बताया जा रहा हैं कि पुलिस को मृतक के कमरे से कुछ कागज जिसमें सुसाइड नोट व दवा के पर्चे बरामद होने की बात कही जा रही हैं। मृतक की पहचान अभिनव पुत्र मोहन लाल उम्र 22 निवासी गांधी नगर रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि मृतक 10 मार्च को एक ओर युवक जिसका नाम अमन बताया जा रहा हैं के साथ धर्मशाला में पहुंचा था। जहां पर अमन का परिचय मृतक ने अपने भाई के रूप में दिया था। जोकि संदिग्ध् परिस्थितियों में धर्मशाला से लापता हैं।
धर्मशाला कर्मचारियों को अमन के धर्मशाला से निकलने के सम्बंध् मे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी। परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गये है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि काली कमली धर्मशाला में हरियाणा के एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जिसके सम्बंध् में पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।