आरोपियों से एक बाइक बरामद, दूसरी धनौरी में हुई सीज
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने चैंकिग के दौरान क्षेत्र से चोरी हुई बाइक मामले में दो युवकों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। जबकि दूसरी बाइक चैंकिग के दौरान धनौरी पुलिस द्वारा सीज किये जाने की जानकारी आरोपियों द्वारा दी गयी है। जिनमें एक आरोपी पर सहारनपुर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइकों के सम्बंध् में पीडितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सोमवार को केबिन कैयर चौक पर चैंकिग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार वापस बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर पुलिस ने उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान युवकों ने बाइक चोरी की होना बताया। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर थाने लेकर पहुंची। जहां पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रजत पुत्र सुनील निवासी ग्राम बलदिया हल्दौर बिजनौर यूपी और शुभम उर्फ मयंकी पुत्र नाथीराम निवासी ग्राम जगता गुजर नकुड सहारनपुर यूपी बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने सिडकुल क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों से दो बाइके चोरी की थी। जिनमें एक बाइक 16 फरवरी को जोकि रावली महदूद से चोरी की थी। उसको 17 फरवरी को कलियर थाना चौकी धनौरी पुलिस ने चैंकिग के दौरान पकड़ी थी। जिसके कागाजात न होने पर पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया था।
पुलिस ने जब आरोपियों को अपराधिक इतिहास को खंगाला तो एक आरोपी शुभम पर सहारनपुर में गैंगस्टर समेत सात अलग-अलग धाराओं में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
