यमुनानगर पुलिस ने ठगी के आरोपियों के साथ दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। खाकी को एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही को हरियाणा की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाने ने एसएसपी हरिद्वार को भेजी गयी है।
सिपाही के विरुद्ध यमुनानगर के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा हैं कि सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है। बता दें कि पूर्व में भी ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ स्मैक तस्कर को सहयोग करने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्वालापुर कोतवाली एक बार फिर एक सिपाही की करतूतों की वजह से सुर्खियों में आई है। हरियाणा के यमुनानगर पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी की कार्यवाही की गयी है ज्वालापुर कोतवाली में तैनात सिपाही यशपाल को धन दुगना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के साथ यमुनानगर के थाना गांधीनगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा हैं कि ज्वालापुर में तैनात सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जानकारी गांधीनगर थाना पुलिस ने हरिद्वार के एसएसपी को दी है यमुनानगर जनपद पुलिस सिपाही को हरियाणा कोर्ट में पेश करेगी, सिपाही यशपाल के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं कि आरोपी सिपाही करीब सात माह पूर्व ही भगवानपुर थाने से ट्रांसफर होकर ज्वालापुर कोतवाली में आया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि कोतवाली में तैनात सिपाही यशपाल को यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। बताया जा रहा हैं कि सिपाही के ठगी करने वाले लोगों से सम्बंध थे।
बताते चले कि पूर्व में भी ज्वालापुर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों के खिलाफ स्मैक तस्कर हिस्ट्रीशीटर सत्तार के लिए काम करने के आरोप लगे थे। पुलिस ने दोनों सिपाहियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया था। ज्वालापुर कोतवाली मैं तैनात सिपाही के खिलाफ असामाजिक तत्वों से सांठगांठ होने का यह तीसरा मामला बताया जा रहा है।
