
पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड हैल्प लाईन को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कलयुगी मां अपनी दिव्यांग ढाई साल की बेटी को सोते हुए कड़कड़ाती ठंड में शनिवार की देर रात को हरकी पौडी के सटे हाथी पुल पर छोड़ गयी। जिसकी जानकारी बच्ची के रोने पर वहां से गुजर रहे कांवडियों ने हरकी पौडी चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रोते हुए नीले रंग के प्रिंट के कम्बल में लिपटी बच्ची को बरामद करते हुए चौकी लाया गया। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। हरकी पौडी चौकी पुलिस ने लावारिस बच्ची को कोतवाली पहुंचाया गया। जहां पर बच्ची की देखरेख के लिए महिला कांस्टेबल को रखा गया हैं। पुलिस ने बच्ची के परिजनों का पता न चलने पर चाइल्ड हैल्प लाईन के सुपूर्द किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात हरकी पौडी चौकी पुलिस को सूचना मिली कि लावारिस हालत में एक बच्ची हाथी पुल पर पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीले रंग के प्रिंट वाले कम्बल में लिपटी लावारिस हालत में रोते हुए करीब ढाई साल की बच्ची को बरामद करते हुए चौकी लाया गया। जहां पर पुलिस ने अपने स्तर से बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए जनपद के सभी थाना-चौकियों को बच्ची के फोटो व्हाटसएप पर भेज दिया।
हरकी पौडी चौकी पुलिस ने बच्ची को कोतवाली भेजा गया, जहां पर बच्ची की देखरेख के लिए महिला कांस्टेबल राजरानी के सुपूर्द किया गया। पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश जारी रखी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बताया जा रहा हैं कि बच्ची के दोनों हाथ पैर कमजोर यानि दिव्यांग की स्थिति में हैं और बच्ची कुछ बोल भी नहीं पा रही है।
सम्भावना हैं कि बच्ची से छुटकारा पाने के लिए परिजनों ने कांवड मेले की भीड का लाभ उठाते हुए उसको हरकी पौडी के समीप पुल पर लावारिस हालत में कड़कड़ाती ठंड में सोते हुए छोड कर चले गये। पुलिस ने बच्ची की सूचना चाइल्ड हैल्प लाईन को सूचित कर दिया। जिसपर चाइल्ड हैल्प लाईन सदस्य कोतवाली नगर पहुंचे, जहां पर पुलिस ने पूरी औपचारिकता पूर्ण करते हुए बच्ची को उनके हवाले कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि ढाई साल की बच्ची देर रात हरकी पौडी के समीप हाथी पुल से पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया है। बच्ची के दोनों हाथ पैर कमजोर होने के कारण दिव्यांग प्रतीत हो रही हैं और कुछ बोलने की स्थिति में है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की काफी तलाश की मगर कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस बच्ची को चाइल्ड हैल्प लाईन के सुपूर्द कर दिया है।
