प्रशिक्षण बेच में 13 जनपदों के 225 प्रशिक्षुओं शामिल
चार माह के प्रशिक्षण में हेड कांस्टेबल को किया जाएगा दक्ष
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में हेड कांस्टेबल पदोन्नति प्रशिक्षण बेच के प्रशिक्षुओं को मंगलवार पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उत्तराखंड पूरण सिंह रावत द्वारा सम्बोधित करने पहुंचने पर उनका उपप्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। जिसके पश्चात पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण मोहन लाल ने पुलिस महानिरीक्षक पूरण सिंह रावत को अवगत कराया गया कि 04 माह के पदोन्नति प्रशिक्षण कार्यक्रम में 13 जनपदों, अभिसूचना मुख्यालय एवं पुलिस मुख्यालय से कुल 212 प्रशिक्षु प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रशिक्षणार्थियों को 04 माह की प्रशिक्षण अवधि के दौरान अंतः एवं बाह्य विषयों के पाठयक्रम में बाह्य विषयों के अंतर्गत पदादि प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण, शस्त्र प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्रट, शारीरिक दक्षता एवं प्रशिक्षण, आरमोरर वर्क प्रशिक्षण, खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा एसएलआर राइफल, कार्बाइन, स्टेनगन, इंसास, एलएमजी रायफल की फायरिंग में भी एक्सपर्ट बनाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अंतः विषयों के अन्तर्गत भारतीय दंड विधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, केंद्रीय एवं विविध अधिनियम, पुलिस प्रशासन, कार्य प्रणाली, सुरक्षा कर्तव्य, शांति एवं कानून व्यवस्था, पुलिस रेडियो एवं दूरसंचार व्यवस्था, भारतीय संविधान, पुलिस के समक्ष चुनौतियां, आचरण, व्यवहार तथा सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, सोशल मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर क्राइम सम्बंधित गहन जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण पूरण सिंह रावत ने सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र के समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण को बधाई देते हुए प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भाग्यशाली हैं कि आपको उत्तराखंड ही नही बल्कि देश के सेन्टर जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान होने का गौरव प्राप्त करने वाले संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस संस्थान में प्रशिक्षण देने वाले समस्त अधिकारी, ट्रेनर तथा अध्यापकगण अपने-अपने क्षेत्र और विषय के बेहद योग्य, विद्वान और अनुभवी लोग हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर व्याख्यान के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विद्वान अतिथि वक्ताओं को भी संस्थान द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान अच्छी से अच्छी आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण सुविधएं भी दी जाएगी।
