
पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ग्राहक बनकर दुकान में रखे मोबाइल उठाकर भागे स्कूटी सवार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल बरामद किया है। जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 18 फरवरी को एक व्यापारी मनोज जोशी पुत्र गोवर्धन जोशी निवासी मकान नंबर 170 से खेमानंद मार्ग खड़खड़ी हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी दुकान पर समान खरीदने के लिए स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे। जिनको वह समान निकालने के लिए अन्दर गया। तभी दोनों युवकों ने दुकान में रखा मोबाइल उठाकर भाग खड़े हुए। जिस जानकारी होने पर उसने उनका पीछा किया लेकिन वह भाग निकलने में कामयाब रहे।
पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस व्यापारी द्वारा बताये गये स्कूटी नम्बर सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस स्कूटी सवार युवकों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने शनिवार को बताये गये नम्बर की स्कूटी सवार युवक अभिषेक सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती पेट्रोल पंप, के पास बस अड्डा राजीव नगर हरिद्वार को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल बरामद कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी का नाम वीरू बताते हुए दुकान से मोबाइल उठाकर भागने की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज कर वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को सीज कर दिया। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।