
पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर भेज चुकी जेल
एक आरोपी अभी भी फरार, पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने फरार चौथे पांच हजार के ईनामी फाॅर्चयूनर कार चोर को हरियाणा से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि पुलिस तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर कार बरामद करते हुए उनको जेल भेज चुकी है। कार चोरी मामले में अभी भी एक आरोपी फरार हैै। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि 29 अप्रैल 21 को यशदेव पुत्र सूरजभान निवासी देवपुरा स्थित बैंक आफ इण्डिया के उपर ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी फाॅर्चयूनर कार रात को बैंक के नीचे रोजना की तरह खड़ी थी। जब सुबह देखा तो कार नदारत मिली। उन्होंने कार की अपने स्तर से तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पांच लोग कार को ले जाते देखे गये। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त करते हुए तलाश शुरू कर दी। जिनमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्रतार कर कार बरामद की थी।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कार चोरी मामले में अपने दो अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया था जोकि पफरार थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। फरार आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस ने उनके घर समेत सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देेकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस आलाधिकारियों ने फरार आरोपियों पर पांच हजार का ईनाम घोषित करते हुए पुलिस टीम के साथ एसओजी को भी शामिल किया गया।
फरार ईनामी चोरों की गिरफ्रतारी के लिए रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल को कमान सौपी गयी। चौकी प्रभारी अशुंल अग्रवाल ने फरार आरोपियों की तलाश में मुखबिरों की भी मदद ली गयी। सूचना पर पुलिस और एसओजी रूड़की की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक शहर से बताये गये ठिकाने पर छापा मारकर फरार पांच हजार के ईनामी चोर नीरज उर्फ अनिरूद्ध पुत्र विजेंदर निवासी ग्राम माजरा थाना नारनौंद जिला हिसार हरियाणा को गिरफ्रतार कर हरिद्वार लाया गया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार पांचवे आरोपी की तलाश में जुट गयी है।