आरोपी से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रोशनाबाद में दो समुदाय के बीच हुए झगडे को भड़काने का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को सिड़कुल पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। आरोपी का भड़काने वाला एक आडियों क्लीप सोशल मीडिया से पुलिस ने बरामद किया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस समेत मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें के आधार पर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि गांव रोशनाबाद में दो समुदाय के बीच हुए झगड़े को भड़काने वाला सोशल मीडिया पर एक आडियों क्लीप बरामद किया गया था। आडियो क्लीप में भड़काने वाले आरोपी की पहचान अंकित पाल पुत्र सतपाल निवासी महादेवपुरम फेस-2 रावली महदूद सिड़कुल के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्रतारी के लिए छापेमारे की गयी थी। लेकिन आरोपी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी रही।
पुलिस ने फरार आरोपी को सूचना पर आज क्षेत्र से गिरफ्रतार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
