
संत को पत्र साधारण डाक से मिला, आश्रम प्रबंधक ने कराया मुकदमा
पुलिस व खुफिया विभाग सतर्क, दोनों मामले की जांच में जुटे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल के एक संत को कविता भरे अदांज में धमकी भरा पत्र मिलने से संत समाज में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर पुलिस ने आश्रम पहुंचकर धमकी भरे पत्र को कब्जे में लेकर संत से जानकारी ली। पुलिस ने आश्रम प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि संत को धमकी भरा पत्र साधारण डाक से भेजा गया हैं। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस व खुफिया विभाग सतर्क हो गया है। धमकी इस्लामी तालिबान आतंकी द्वारा दिये जाने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार कनखल स्थित जगदगुरू आश्रम के पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी राजराजेश्वर महाराज को 13 जनवरी को साधरण डाक से एक पत्र मिला है। जिसमें अज्ञात द्वारा कविता भरे अंदाज में धमकी दी गयी है। संत को मिले धमकी भरे पत्र से संत समाज में हड़कम्प मच गया है। जिसकी जानकारी कनखल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने आश्रम पहुंचकर धमकी भरे पत्र को अपने कब्जे में ले लिया, जोकि फोटो स्टेट के रूप में बताया जा रहा है। संत को भेजे गये पत्र में इस्लामी तालिबान का जिक्र करते हुए धमकी भरे अंदाज में सदेंश देने का प्रयास किया गया है।
आश्रम के प्रबंधक नारायण शास्त्री की ओर से कनखल थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है। कनखल पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराते हुए तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी भरे पत्र के बाद खुफिया विभाग भी सतर्क हो गया है। पुलिस व खुफिया विभाग इस बात का पता लगाने जुटा हैं कि आखिर धमकी भरा पत्र कहा से भेजा गया हैें।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि जगदगुरू आश्रम के संत को साधारण डाक से एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। जिसमें कविता भरे अंदाज में धमकाया गया है। जिसकी जानकारी आलाधिकारियों को देते हुए प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जं करते हुए जांच शुरू कर दी है। डीआईजी एवं एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि कनखल के एक संत को धमकी भरे सदेंश का एक पत्र भेजा गया है। पुलिस पत्र के सम्बंध् में जांच कर रही हैं कि धमकी भरे सदेेंश पत्र कहा से भेजा गया है।