
एसटीएफ कुमांयू यूनिट ने लोनी गाजियाबाद से दबोचा
मुकेश वर्मा
हरिद्वा। सिड़कुल क्षेत्र से काॅस्मेटिक माल से लदे ट्रक को तमंचे की नोक पर लूटने वाला फरार दस हजार के ईनामी बदमाश को एसटीएफ कुमांयू यूनिट ने लोनी से गिरफ्रतार किया है। जबकि सिड़कुल पुलिस उसके तीन साथियों को पूर्व में गिरफ्रतार कर जेल भेज चुकी है। एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्रतार आरोपी को सिड़कुल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
सिड़कुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 17 दिसम्बर 2021 को हथियारबंद चार बदमाशों ने इंडो हर्बल प्रोडेक्शन यूनिट-2 सिड़कुल की 749 पेटी काॅस्मेटिक सामान से लदे ट्रक को कुंदन काॅम्पलैक्स सिड़कुल हाईवे से तमंचे की नोक पर लूट कर बाईपास शनिदेव मन्दिर के पास ले जाकर ट्रक को बंद कर लोड माल से कुछ पेटियां लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने ट्रक स्वामी विनोद कुमार पुत्र ब्रहम सिंह निवासी ग्राम आला समलखा पानीपत हरियाणा की तहरीर पर अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने 31 दिसम्बर को एक बदमाश नासिर पुत्र अहसान निवासी पिलखुआ यूपी को गिरफ्रतार किया था।
जिसने पूछताछ के दौरान अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया था। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। पुलिस लूट मामले में फरार तीन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर 05 जनवरी 22 दो बदमाशों शाहरूख पुत्र खलील निवासी पिलखुआ यूपी और शहजाद पुत्र मैनुद्दीन निवासी ग्राम अजराडा मेरठ यूपी को गिरफ्रतार किया था। जिसके पास से पुलिस ने लूट का कुछ माल बरामद किया था। लेकिन एक बदमाश तौसिपफ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ज्वाहर पार्क साहिबाबाद गाजियाबाद यूपी फरार था।
पुलिस महानिरीक्षक अपराध् एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड की ओर से फरार बदमाश पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया था। पुलिस फरार चौथे बदमाश की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान एसटीएफ कुमांयू यूनिट ने लोनी गाजियाबाद से फरार ईनामी बदमाश तौसिफ को गिरफ्रतार कर लिया। जिसकी जानकारी एसटीएफ कुमांयू यूनिट की ओर से सिड़कुल पुलिस को देते हुए गिरफ्रतार किये बदमाश को उनके सुपूर्द कर दिया। सिड़कुल पुलिस फरार ईनामी बदमाश के सम्बंध् में पूरी औपचारिकता पूर्ण करते हुए उसको न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।