
चिकित्सकों ने किया सात दिनों के लिए होम आईसोलेट
करीब दो माह से घर छोड प्रेमी के संग रह रही थी किशोरी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने मां की तहरीर पर करीब दो माह पूर्व घर छोड कर प्रेमी संग रहने वाली कशोरी को बरामद करते हुए प्रेमी व उसकी मां को गिरफ्रतार किया है। मेडिकल के दौरान किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिलने पर हड़कम्प मच गया। लेकिन आरोपी मां-बेटे समेत बरामद करने वाले पुलिस कर्मियों में कोरोना के कोई लक्षण न दिखाई देने पर उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। चिकित्सकों ने किशोरी को सात दिनों के लिए होम आईसोलेट किया गया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कनखल प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि करीब दो माह पूर्व कनखल क्षेत्र निवासी 16 साल की किशोरी अपनी मर्जी से एक युवक के साथ उसके घर पर रह रहने लगी। जिसको किशोरी के परिजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। किशोरी के परिजनों द्वारा अपने रिश्तेदारों व युवक के परिजनों को समझाते हुए दो माह का समय बीत गया। लेकिन किशोरी घर नहीं लौटी और युवक व उसकी मां भी किशोरी को न भेजने की जिद पर अडे रहे।
किशोरी के परिजनों ने शुक्रवार को कनखल में तहरीर देकर युवक राजा पुत्र ब्रहा्रदेव और उसकी मां प्रीति निवासी बंजरी वाला बैरागी कैम्प कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने मामला नाबालिग से जुडा होने पर कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर मां-बेटे को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए हाॅस्पिटल भेजा गया। जहां पर उसको कोविड टेस्ट कराया गया, जोकि पाॅजिटिव पाई गयी। जिसको चिकित्सकों ने सात दिनों के लिए होम आईसोलेट किया है। जबकि आरोपी मां-बेटे में कोई कोरोना के लक्षण न मिलने पर उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया गया है। पुलिस ने मां-बेटे के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।