
यूनियन व ग्रामीणों ने लगाया गांव के दबंग पर भूमि कब्जे का आरोप
पटवरी व कानूनगो की कार्यशैली पर किये सवाल खडे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन क्रांति जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह ने आरोप लगाया हैं कि ग्राम सोहलपुर सिकरोडा की ग्राम पंचायत की साढे चार बीघा भूमि को गांव के ही दबंग ने कब्जा कर उसपर प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत प्रशासन से करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। ऐसा नहीं कि उक्त भूमि पर कानूनगो और पटवरी सहित एसडीएम की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुअयना भी किया गया। जिन्होंने खुद पैमाईस के बाद साढे चार बीघा भूमि ग्राम पंचायत की बतायी गयी। लेकिन बाद ग्राम पंचायत की भूमि होने की बात से मुकर गये।
इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह यूनियन के अन्य पदाधिकारियों के साथ गुरूवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत की भूमि पिछले करीब दस वर्षो से गांव के दबंग द्वारा कब्जा की गयी है। गांव के बुजुर्ग ग्रामीण इसी भूमि को ग्राम पंचायत की भूमि बताते आ रहे है। जब ग्रामीणों ने उक्त मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी। जिन्होंने उक्त भूमि खसरा नम्बर 252 की लेखा जोखा निकालतेे हुए पटवारी और कानूनगो को मौके पर पहुंच कर उक्त भूमि की पैमाईस करने के निर्देश दिये गये। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि का लेखा जोखा निकाल कर पैमाईस की गयी। जिन्होंने उक्त भूमि जोकि मौके पर साढे चार बीघा पायी गयी उसको ग्राम पंचायत की बताया गया। लेकिन उसके बाद उक्त भूमि को दबंग से मुक्त कराने के सम्बंध् में कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
उन्होंने बताया कि जब यूनियन व ग्रामीण पटवरी व कानूनगो से मिले और भूमि को मुक्त कराने के सम्बंध में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी चाही तो उनके जबाव सुनकर ग्रामीण व यूनियन सन्न रह गये। जिन्होंने उक्त भूमि को ग्राम पंचायत की होने से ही इंकार कर दिया। जब इस मामले की शिकायत एसडीएम से की गयी तो उन्होंने पूरे मामले में कार्यवाही के लिए 20 दिनों का समय मांगा था। लेकिन निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी उक्त भूमि को मुक्त कराने पर कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी हैं कि प्रशासन ने ग्राम पंचायत की भूमि को दंबग से मुक्त नहीं कराया तो यूनियन और ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगें। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
प्रेसवार्ता के दौरान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष आशीष चौहान, जिला सचिव डाॅ. वेदपाल, तहसील अध्यक्ष छोटेलाल, बृजेश कुमार, कल्लू कुमार, सतीश चौधरी, राजपाल चौधरी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।