
ज्वालापुर से दबोचा गया स्मैक सौदागर
गुण्डा एक्ट समेत एनडीपीएस के आधा दर्जन मुकदमें हैं दर्ज
ज्वालापुर पुलिस ने भी दबोचा एक स्मैक सौदागर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार की शाम को गश्त के दौरान रोडीबेलवाला क्षेत्र से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में स्मैक, इलैक्टोनिक तराजू समेत नगदी बरामद की है। दबोचे गये तस्कर पर पूर्व में करीब आधा दर्जन एनडीपीएस मुकदमें दर्ज है। जिसपर कोतवाली नगर पुलिस ने वर्ष 2020 में गुण्डा एक्ट की भी कार्यवाही की गयी थी। वहीं ज्वालापुर पुलिस ने भी एक नशे के सौदागर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको पुलिस आज मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बीती शाम को रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल अपने हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर रोडीबेलवाला स्थित सुलभ शौचालय के पास स्मैक बेच रहा है। सूचना पर रोडीबेलवाला चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने अपने हमराह के साथ मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते हुए स्मैक खरीदने वाले मौके से भाग खड़े हुए। लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्मैक तस्कर को मौके पर ही दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने 5.81 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्राॅनिक तराजू और 1630 रूपये बरामद किये। पुलिस आरोपी को लेकर चौेकी पहुंची। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अरविन्द उर्फ फड्डा पुत्र महेश गुप्ता निवासी हरिपुर कला पाल बस्ती रायवाला देहरादून बताया है। आरोपी पर कोतवाली नगर में ही करीब आधा दर्जन एनडीपीएस के मुकदमें दर्ज है और उसपर वर्ष 2020 में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी की थी।
वहीं कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि बीती शाम उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह रावत अपने हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने लालपुल के पास नहर पटरी से एक नशा सौदागर को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 09 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम मोहसीन उर्फ बागा पुत्र मुस्तकीम निवासी मनिदारो की मस्जिद के पास पीठ बाजार मौ. कस्सावान ज्वालापुर बताया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर उनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।