
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। शहर विधानसभा सीट से काग्रेस के प्रबल दावेदार राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने रविवार को अधिष्ठात्री मायादेवी और मां मंशा देवी मंदिर में पहुंचकर माँ से आशीर्वाद लिया। माँ मंशा देवी प्रमुख पुजारी ने आलोक शर्मा को माता की चुनरी उडा कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वे उतराखंड मे काग्रेस की विजय के लिए हरिद्वार की अधिष्ठात्री मां माया देवी व माँ मनसा देवी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आयें हैं। आज के समय में हरिद्वार का व्यापारी करोना महामारी के कारण पिछले तीन सालो से मंदी की मार झेल रहा है। व्यापारी कटोरा लेकर सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करने को मजबूर है, लेकिन उसकी कही सुनवाई नहीं है। सरकार को कम से कम उसके पिछले चार सालों के बिजली के बिल तो मांफ करने ही चाहिए थे किंतु व्यापारी बेचारा बेबस है यदि पार्टी व जनता उन्हें अवसर देती है तो वे अवश्य ही इस दिशा में काम करगे। इस अवसर पर राजीव शर्मा, पंकज सुखिजा व अनुज गुप्ता मौजूद रहे।