
मसाल संगठन ने बैठक कर जताई चिंता, आधे दिन काफ्रर्यू की मांग
लीना बनौधा
हरिद्वार। मसाल संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक श्रवणनाथ नगर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती रूबी बेगम तथा संचालन प्रदेश महासचिव मोनिका सिंह ने किया। बैठक में मसाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार उर्फ मनोजानंद ने देशभर में कोरोना केे बढते मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार से आधे दिन काफ्रर्यू व लाॅकडाउन कडाई से लागू कराने की मांग की है। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को आगे बढने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण की रफ्रतार हैं वह देश व राज्य सरकारों के लिए संकट भरा है। इस लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को बढती कोरोना संक्रमण की तेजी से बढते रफ्रतार पर गम्भीरता दिखानी चाहिए। इतना ही नहीं सभी राजनीतिक पार्टियों को रैली व सभाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव से अधिक जनमानस की सुरक्षा सर्वोप्रिय होनी चाहिए।
बैठक में श्रीमती मुन्नी चौेहान, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती रूबी बेगम, श्रीमती निर्मल कौर, श्रीमती मनजीत कौर, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार मुख्त्यार सिंह, ठाकुर मनोज कुमार उर्फ मनोजानंद, रोहित कश्यप, राजू भाई, रामवीर, रूबी कश्यप, सुनील कुकरेती, संजीव सक्सेना, कृष्णा, अभिषेक आदि मौजूद रहे।