
आरोपः दुष्कर्म कर अश्लील तस्वीरें की सोशल मीडिया पर वायरल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। करीब डेढ माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने क्षेत्र से सूचना पर शाम गिरफ्रतार कर लिया। आरोप हैं कि युवक ने दोस्ती की आड में नाबालिग मित्र के साथ जबरन दुष्कर्म कर अश्लील तस्वीरें उतार कर फेक आईडी के जरिये इंस्टाग्राम पर एकाउंट खोलकर तस्वीरें वायरल की गयी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने 25 नवम्बर 21 को कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की थी कि अमन पुत्र रमन निवासी मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार से 2-3 सालों से दोस्ती थी। आरोप हैं कि अमन उसको एक होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसकी अश्लील तस्वीरें भी उतार ली। जिसके बाद अमन ने फेक आईडी के जरिये इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाकर तस्वीरे वायरल कर दी। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
इसी बीच शतिर को इस बात की भनक लगते ही आरोपी हरिद्वार से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्रतारी के लिए सम्बंधित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस की एक टीम उसकी टोह लेते हुए एक माह से पंजाब, दिल्ली और हरिद्वार में उसकी तलाश में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म के आरोपी को लालजीवाला हरिद्वार क्षेत्र स्थित कब्बाडी बस्ती में देखा गया है।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गवांये आरोपी को मौके से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी अमन उर्फ अंकित पुत्र ओम राजपूत निवासी रामबाग चौक जैतला देवी वाली गली, अमृतसर पंजाब हाल पता मुखिया गली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सों, आईटी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।