लाखों की कीमत के जेवरात समेत हजारों की नगदी बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने चंद घंटों के भीतर मकान का ताला तोड कर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्रतार किया है। जिसके पास से पुलिस ने करीब तीन लाख की कीमत के जेवरात समेत नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं मं मामला दर्ज कर लिया है। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि श्रीमती अर्चना देवी पत्नी स्व. अजय सिंह निवासी ग्राम गुम्मावाला माजरी थाना कलियर हरिद्वार हाल पेयजल विभाग वाटर पंप नंबर 26 सर्वानंद घाट हरिद्वार ने 02 जनवरी 22 को खड़खड़ी चौकी में तहरीर देकर शिकायत की थी कि वह 01 जनवरी को शाम को अपने गांव गुमावाला गई थी और जब वह 02 जनवरी को वापस लौटी, तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी गायब थे। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
चोरी की घटना की जांच खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेन्द्र कुमाई का सौपी गयी। जांच अधिकारी ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोर की शिनाख्त करते तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को चोरी की वारदात के सम्बंध् में अहम सुराग हाथ लगे। जिसपर आगे बढते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जाॅनी पुत्र स्व. शनि महाराज निवासी सर्वानंद घाट पुल के नीचे झुग्गी झोपड़ी हरिद्वार बताते हुए चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से एक जोड़ी सोने के कंगन, एक जोड़ी चांदी की पाजेब, एक जोड़ी सोने के टाॅप्स, एक चांदी का पेंडल, एक चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, नौ चांदी के घुंघरू, एक सोनाटा कंपनी की लेडीज घड़ी, एक अंगूठी डायमंड की, एक अंगूठी सोने की, एक बिछुआ चांदी का और तीन हजार की नगदी बरामद की है। जिनकी बाजार में कीमत करीब तीन लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
