पलायन, बेरोजगारी, गरीबी व महंगाई की समस्या का होगा समाधान
लीना बनौधा
हरिद्वार। स्वास्थ्य और नेतृत्व सलाहकार डाॅ. अवनीश ने बताया कि कैसे हम समग्र एकजुटता से अपने राज्य उत्तराखंड को नम्बर 1 जलवायु तटस्थ अर्थव्यवस्था बना सकते हैं। जिससे पलायन, बेरोजगारी, गरीबी व महंगाई की समस्या का समाधान किया जा सकता है। यथासंभव सहजता से स्वस्थ व सुखी जीवन का आनंद कैसे लिया जाए और उसे कैसे बनाए रखा जाए।
डाॅ. अवनीश सोमवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्राकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि वह पिछले 21 वर्षों से मुख्यता रुस व जर्मनी के साथ साथ कनाडा, चीन एवं यूरोप के कई देशों में व्यक्तिगत और व्यावसायिक लक्ष्यों, कंपनियों के दृष्टिकोण, नीतियों और प्रक्रियाओं को विकसित करने और लागू करने की तकनीकों को साझा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम कैसे समस्त व्यवसायियों के बीच विभिन्न विचारों को साझा करके बाजार की मांग और जोखिम की बेहतर समझ को विकसित कर सकते है। ग्राहकों और व्यवसायियों के परस्पर हित में बेहतर वैज्ञानिक नीतियां बना सकते है।
समस्त उत्पादों की लागत कम करने और गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए स्थानीय उत्पाद एवं छोटे व स्थानीय व्यवसाायियों को कैसे बढ़ावा दे सकते है। सभी के उन्नति के पथ पर साथ बढ़ने के लिए एवं विभिन्न चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए सामाजिक सौहार्द बनाने पर जोर देना। पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में नंबर 1 गंतव्य होने की काफी संभावनाएं हैं। शुद्ध प्रकृति, जैविक भोजन, शांतिपूर्ण वातावरण, आतिथ्य में सर्वोत्तम सेवाएं उत्तराखंड की संस्कति और परंपरा को विश्वपटल पर रखना। इस चुनौतीपूर्ण समय में समग्र एकजुटता और परस्पर सौहार्द की जरूरत है और यह उत्तराखंड का उज्ज्वल और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकता है। यह एक नए युग की शुरुआत है, आइए हम सब मिलकर उत्तराखंड को नंबर 1 राज्य जलवायु-तटस्थ अर्थव्यवस्था प्राप्त कर सकते हैं। प्रेसवार्ता के दौरान अनूप कुमार मौजूद रहे।
