प्लाट स्वामी के विरोध पर जमकर पीटा, दी जमीन में गाड देने की धमकी
पीडित ने कराया रानीपुर में मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के प्लाट पर बहादराबाद के दंबग ने कब्जा कर मकान खडा करने तथा विरोध् करने पर प्लाट स्वामी को जमकर पीटते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीडित ने रानीपुर में तहरीर देकर बहादराबाद दंबग को नामजद करते हुए दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि जबर सिंह पुत्र सन्तु निवासी ग्राम चंदनपुर बलियाखेडी सहारनपुर यूपी ने तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसने 19 मार्च 2004 को दादूपुर गोविन्दपुर हदयनगर काॅलोनी रानीपुर में प्रवीण कुमार पुत्र आत्माराम निवासी राजनगर काॅलोनी ज्वालापुर से 1647 वर्गफूट का एक प्लाट खरीदा था। जिसकी देख रेख अक्सर आकर करता था। लेकिन कोरोना काल के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो जाने पर वह अपने प्लाट की देख रेख नहीं कर सका।
लेकिन जब वह 17 दिसम्बर 21 को अपने प्लाट पर आया तो देखा कि वहां पर एक मकान खडा है। जब मकान बनाने वाले शख्स सत्यवीर पुत्र पफरमन सिंह निवासी ग्राम अतमलपुर बौंगला बहादराबाद से अपने प्लाट पर कब्जा कर मकान बनाने का विरोध् किया। आरोप हैं कि उक्त शख्स ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पकड लिया और उसको जमकर पीटा। उसके शोर मचाने पर शहनवाज, आदेश आदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसको पीटने वालों से बचाया। जिसपर उक्त लोगों ने उसको जान से मार कर जमीन में गाड देने की धमकी देकर चलते बने। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर सत्यवीर समेत दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
