लीना बनौधा
हरिद्वार। जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित प्रस्तावित शिवडेल स्कूल मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवडेल स्कूल परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधानसभाओं की मतगणना की क्या व्यवस्था रहेगी के सम्बन्ध् में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने बसों आदि के पार्किंग के सम्बन्ध् में चर्चा की तथा बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित मैदान का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम की सुरक्षा-व्यवस्था, कहां-कहां वैरिकेटिंग होनी है, कहां-कहां सीसीटीवी स्थापित किये जाने हैं, लाइटिंग की क्या व्यवस्था होगी, ट्रैफिक व्यवस्था के लिये पुख्ता योजना बनाने, मतगणना स्थल पर खानपान की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध्में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएल शाह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, खाद्य पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, एआरटीओ मनीष तिवारी, सुरेन्द्र कुमार, तहसीलदार हरिद्वार सुश्री शालिनी मौर्य सहित प्रशासन तथा पुलिस के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
