
मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधे संचालित हो रहा अवैध् खननः नरेश शर्मा
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी की चिठ्ठी ने खोली पोल
मुकेश वर्मा
हरिद्वा। आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने एक बार फिर अवैध् खनन को लेकर पुष्कर सिंह धामी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा अवैध् खनन करने के आरोप में पकड़े गए वाहनों को छुड़वाने के लिए चिठ्ठी लिखने के मामले ने स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर अवैध् खनन कराने के जो आरोप लगाए गए थे वह पूरी तरह सही थे और सरकार के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है इसकी पुष्टि भी चिठठी से हो गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार में अगर थोड़ी सी भी नैतिकता है तो उसे इस बात की विस्तृत जांच करानी चाहिए कि अवैध खनन के इस खेल में कौन कौन मंत्री और अधिकारी तथा भाजपा के नेता शामिल हैं। उन सब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। आप नेता नरेश शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही अवैध् खनन का मुद्दा उठाती रही है। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रा में कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में अवैध् खनन बड़े पैमाने पर कराया जा रहा है और भाजपा के पदाधिकारी इस गोरखध्ंधे में लिप्त हैं, भाजपा के जो नेता इन आरोपों को नकार रहे थे।
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी की चिठठी ने उनके मुंह पर खुद ही ताला लगा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हाईकमान ने राज्य के समग्र विकास का लक्ष्य देकर मुख्यमंत्री बदले थे और युवा नेतृत्व को कमान सौंपी थी, लेकिन जिस तरह से अवैध् खनन को बढ़ावा देकर नदियां खोद दी गई हैं। खेतों और रास्तों को भी नेस्तनाबूद कर दिया है। उससे स्पष्ट हो गया है की सत्ता में बैठे लोगों ने भाजपा हाईकमान को भी अपमानित कर दिया। उन्होंने कहा कि खनन घोटाला अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा घोटाला है, इसके जिम्मेदार लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध न केवल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, बल्कि उनके द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का जो दोहन किया गया है। उसकी रिकवरी कर सारी रकम सरकारी खाते में जमा की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और संघर्ष जारी रखेगी।