नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार का हुआ नामाकरण
लीना बनौधा
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार की मेयर ने निगम के मुख्य गेट का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृतिद्वार रखने की घोषणा की है। मेयर अनिता शर्मा ने मीडिया को जारी प्रेस नोट में जानकारी दी हैं कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन से राष्ट्र को अपूर्णिय क्षति हुई है। जिससे समूचा राष्ट्र शोकग्रस्त है। मैं नगर निगम हरिद्वार क्षेत्र की जनता, पार्षदगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं तथा नगर निगम हरिद्वार के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्मृतिद्वार रखे जाने की घोषणा करती हूॅं।
