मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक हाथी का गुस्सा बीती देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के रोशनाबाद कार्यालय परिसर की दीवार पर इस कदर फूटा की उसने दीवार को धराशाही कर डाला। इतने पर भी हाथी का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा, उसने वहां लगे बडे-बडे पेड तक उखाड फैंके। यह सब नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने सुबह घटना स्थल का जायजा लेते हुए दीवार को दुरूस्थ कराने तथा उखाडे गये पेंडों को हटाने का सिलसिला शुरू हो गया।
एसएसपी कार्यालय के अनुसार बीती देर रात को एक हाथी ने रोशनाबाद स्थित कार्यालय परिसर की दीवार को ध्वस्त करते हुए वहां पर खडे पेडों को उखाड दिया। बताया जा रहा हैं कि हाथी ने पीपल के पत्तों व छाल को थोडा खाया और वहां से चलता बना। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरेें में कैद हुई है, सुबह होते ही अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण करते हुए कार्यालय परिसर की दीवार को मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया और वहां पर उखाड़े गये पडों को भी वहां से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
