पिथौरागढ से देहरादून जाते वक्त वाहन को मारी टक्कर
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। पिथौरागढ से कैश लेने के लिए देहरादून एसबीआई बैंक जाते वक्त वाहन को श्यामपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। घटना में वाहन में सवार एक पीएसी जवान की एक टांग कट गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए हाॅस्पिटल भिजवाया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
श्यामपुर एसओ अनिल चौेहान ने बताया कि मंगलवार की देर रात पिथौरागढ से वाहन देहरादून एसबीआई बैंक से कैश लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान जब वाहन श्यामपुर थाना क्षेत्र गैण्डीखाता के पास पहुंचा। इसी दौरान सामने से तेज रफ्रतार से आ रहे अज्ञात वाहन ने वाहन को टक्कर मार दी। घटना में वाहन में सवार पीएसी के दो जवान घायल हो गये। जिनमें एक जवान मुकेश डोबरियाल की एक टांग कट गयी, जबकि दूसरा मामूली घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुकेश डोबरियाल को उपचार के लिए तत्काल हाॅस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
