कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दलित समाज और कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने पूर्व केबिनेट मंत्री व उनके बेटे पूर्व विधायक की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए, उनको अविलम्ब सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। दलित समाज व कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा।
महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया हैं कि 04 दिसम्बर को पूर्व केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे पूर्व विधायक संजीव आर्य पर बाजपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेेने के लिए जाते समय बाप-बेटे पर जानलेवा हमला किया गया। जोकि एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है। सर्व विदित हैं कि यशपाल आर्य व उनके बेटे संजीव आर्य ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हो गयेे थे। लेकिन भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए भी पिता-पुत्र को भाजपा की जन विरोधी नितियों व बढती मंहगाई और बेरोजगारी निरंतर परेशान किये जा रही थी। जिसकारण जनहित में अपनी आत्मा की आवाज सुनकर पिछले दिनों पिता-पुत्र ने भाजपा को छोड कर पुनः कांग्रेस का दामन थाम लिया।
जिससे भाजपा में हताशा का माहौल पैदा हो गया। जिसपर सरकार के इशारे पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गयी। पूर्व केबिनेट मंत्री व उनके बेटे पूर्व विधायक की सुरक्षा वापसी के तुंरत बाद बीच रास्ते में गुंडो द्वारा जान से मारने का प्रयास किया गया। जिनके बचाव में आये कुछ सहयोगी गम्भीर रूप से घायल हो गये। आरोप लगाया कि इस घटना से साबित होता हैं कि भाजपा की एक बडी साजिश हैं और कभी भी दोबारा बाप-बेटे पर हमला हो सकता है। इसलिए हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री व उनके बेटे पूर्व विधायक को अविलम्ब सुरक्षा प्राप्त की जाए।
ज्ञापन सौपने वालों में पूर्व प्रदेश महासचिव अशोक धीमान, दलित एकता मंच एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तीरथ पाल रवि और अध्यक्ष दलित एकता मंच एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव आदि मौजूद रहे।
