शिवालिक नगर में तडके सैर पर निकले बुजुर्ग के साथ हुई घटना
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में पत्रकार से मोबाइल झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में उलझी थी। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सुबह सैर पर निकले बुजुर्ग से पहनी सोने की अगूंठी झपटने की घटना को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ा दिये। पुलिस मोबाइल झपटने वाले बदमाशों के साथ—साथ स्कूटी सवार बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एम—65 शिवालिक नगर रानीपुर निवासी रामनवल पाण्डेय उम्र करीब 73 वर्ष सुबह रोजाना की तरह सैर पर निकले थे। बताया जा रहा हैं कि जब वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवकों ने उनको रोक लिया और बातों में उलझा कर उनके हाथ से सोने की अगूंठी झपटकर फरार हो गये। बुजुर्ग ने बदमाशों को पकडने के लिए शोर मचाया, लेकिन सडक सुनसान होने पर उनका शोर किसी ने नहीं सुना।
घटना से आहत बुजुर्ग घर पहुंचे और अपने सीए बेटे आशुतोष पाण्डेय को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। घटना से घर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि सीए आशुतोष पाण्डेय पिता को साथ लेकर गैस प्लांट चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए स्कूटी सवार बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुबह सैर पर निकले बुजुर्ग से स्कूटी सवार दो युवक सोने की अगूंठी ले उडे। सूचना पर पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की पहचान के प्रयास करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।
