चिकित्सक के आंख में मिर्च डालकर बनाया दम्पति को बध्ंक
बदमाश मरीज बनकर पहुंचे थे दवा लेने, घटना से मचा हड़कम्प
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आयुर्वेद चिकित्सक के पास दवा लेने पहुंचे दो युवकों ने चिकित्सक व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर ढाई लाख की नगदी व सोने के गहने लूट कर फरार हो गये। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों और पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कोतवाली ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पीडित वृद्ध दम्पति से घटना की जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए बदमाशों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत न्यू रामनगर ज्वालापुर निवासी आयुर्वेद चिकित्सक राजेंन्द्र अग्रवाल उम्र करीब 70 वर्ष जोकि घर पर ही आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करते है। बताया जा रहा हैं कि शनिवार की दोपहर को उनके पास मरीज बनकर दो युवक दवा लेने के लिए पहुंचे। जिनमें एक युवक ने पेट में दर्द की शिकायत करते हुए उपचार के लिए कहा। युवकों ने चिकित्सक से दवा लेने के बाद उनको बातों में उलझा लिया और युवकों ने पानी पीने के लिए मांगा। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक की पत्नी भीतर पानी लेने गयी। इसी दौरान मौका पाकर युवकों ने चिकित्सक की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर उनको बंधक बना लिया। चिकित्यक के चिखने पर उनकी आवाज सुनकर पत्नी बाहर की ओर दौडी तभी दोनों युवकों ने उनको भी बंधक बना लिया।
बताया जा रहा हैं कि वृद्ध दम्पति को चुप रहने के लिए डरा धमका कर घर में रखे करीब ढाई लाख की नगदी व सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद चिकित्सक ने किसी तरह अपने व पत्नी के बंधन खोलकर घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। दिनदहाडे घर में वृद्ध दम्पति को बंधक बनाकर लाखों की लूट की सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस कोे दी। दिनदहाडे बध्ंक बनाकर लूट की घटना की सूचना ने पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मचा दिया। सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसपी सिटी व सीओ सिटी ने पीडित दम्पति से घटना और बदमाशों के हुलिये के बारे में जानकारी ली।
एसपी सिटी ने अधिनस्थों को तत्काल बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिये। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की शिनााख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों के चिकित्सक के यहां पर पहुंचने की भी जानकारी जुटा रही हैं कि बदमाश पैदल वहां पहुंचे या फिर किसी वाहन से। पुलिस दिनदहाडे हुई लूट के खुलासे में जुट गयी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि दिनदहाडे वृद्ध दम्पति को दो युवकों ने बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया है। पीडित राजेन्द्र अग्रवाल आयुर्वेद चिकित्सक हैं, बदमाश मरीज बनकर उनके पास पहुंचे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
