
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सैनी समाज का गुस्सा फूटा
पत्नी व बेटे ने भी खोला मोर्चा, हरीश के घर पर धरने की चेतावनी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। यूपी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री समाजवादी पार्टी के नेता रहे साहिब सिंह सैनी को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध तेज हो गया है। साहिब सिंह सैनी की पहली पत्नी सुमित्रा देवी व बेटे प्रदीप सैनी ने चेतावनी दी है कि यदि कांग्रेस पार्टी ने साहिब सिंह सैनी को शामिल किया तो हरीश रावत के घर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया जायेगा। जो व्यक्ति अपनी पत्नी व बेटे का नही हुआ, वह समाज और देश का क्या होगा। पिछले 11 सालों से अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए पिता के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे है।
मां—बेटे ने मंगलवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए सााहिब सिंह सैनी का असली चेहरा काग्रेंस व समाज के सामने लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि साहिब सिंह सैनी ने बिना तलाक दिये दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी को कोई सहयोग नही दे रहा। आरोप लगाया कि कई बार आश्वासन के बाद भी साहिब सिंह सैनी अपनी बातों से मुकर गये और तुम से जो होता हो कर लो कहते हुए धमकाया गया है। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस जैसी देश की बडी व पुरानी पार्टी में लेना हरीश रावत एवं पार्टी दोनो के लिए घातक होगा। जों व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे का नही हुआ,वो व्यक्ति पार्टी व समाज और देश का क्या होगा। मां—बेटे ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चेतावनी दी हैं कि अगर उन्होंने साहिब सिंह सैनी को काग्रेंस पार्टी में शामिल किया तो उनका विरोध करते हुए उनके देहरादून स्थित आवास पर धरना देकर प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने दावा किया कि अगर साहिब सिंह सैनी चुनाव लड़ते है तो उस क्षेत्र में घर-घर जाकर उनकी असलियत खोलते हुए आमजन को हकीकत से अवगत करायेगे। दावा किया कि साहिब सिंह सैनी जो कि अपने आप को सैनी समाज का नेता बताता है, उसे समाज जानता तक नही। यही वजह है कि वे उत्तराखण्ड छोड़कर सहारनपुर गया, वहां पर भी समाज द्वारा खारिज कर दिया गया। अब नये सिरे से सांठ-गांठ के जरिये चुनाव लड़ना चाहता है। सैनी समाज में कई अच्छे लोग और बड़े नेता है, कांग्रेस उनको आगे बढ़ाये।