
लीना बनौधा
हरिद्वार। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित भारत के सविंधान दिवस पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टिबड़ी स्थित पार्क में गोष्ठी का आयोजन कर डा.अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मेयर अनिता शर्मा ने बूजुर्ग महिलाओं का शाल उढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डा. संजय पालीवाल ने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर ने आज के दिन संविधान को पूरा कर भारत सरकार को सौंपा था, जोकि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। डाॅ. भीमराव जी के आदर्शो को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समर्पित भावना से समाज उत्थान में जो योगदान दिया। उनके बताए हुए रास्तों पर चलने की प्रतिज्ञा सभी को लेनी चाहिए। उनके बनाए हुए संविधान का अनुपालन करते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। मजदूरों किसानो व श्रमिकों के हितों में बनाया गया यह कानून विदेशों में भी ख्याति प्राप्त करता है। उन्होंने युवाओं से आहवान करते हुए कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से सीख लेनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक कुमार ने कहा कि समाज को देश को संविधन देने वाले बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। यह कानून महिलाओं को अधिकार देता है। संविधान की शक्तियों को जानने व समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधन का पालन करते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के संविधन से सभी को बराबरी का अधिकार मिलता है।
इस अवसर पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष राजीव चौधरी, अनिल भास्कर, चौधरी गुलवीर सिंह,सीपी सिंह, जगपाल सिंह,दिनेश पुंडीर,मनोज जाटव, नवेज अंसारी, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, अंजू द्विवेदी, अशोक उपाध्याय, पार्षद अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, बलराम सिंह राठौर, हरद्वारी लाल, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, शिव कुमार जोशी, नितिन तेश्वर, आकाश बिरला, सईदा कुरैशी, देवेश गौतम, सत्यपाल शास्त्री, हरजीत सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश कुमार,जेपी सिंह, डाॅक्टर वसीम सलमानी, सतीश दुबे, रोशन लाल ठेकेदार,वेद रानी, आरबीएल वर्मा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।