
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने क्षेत्रा में एक माह के भीतर हुई दो चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जिनकी निशानदेही से चोरी किया गया सामान व स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि राजेंद्र दत्ता पुत्र सोमनाथ दत्ता निवासी शिवालिक नगर रानीपुर ने 19 अक्टूबर को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसके संत कृपाल नगर रावली महदूद स्थित मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखी हजारों की नगदी व सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान निर्मला देवी पत्नी राम प्रवेश यादव निवासी रोशन पूरी रावली महदूद ने 03 नवंबर को तहरीर देकर शिकायत की थी कि घर के बाहर खड़ी स्कूटी अज्ञात चोरी कर ले गये। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। सिड़कुल क्षेत्र में एक माह के भीतर दो चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीमों को गठन किया गया। पुलिस टीमों ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरों की फूटेज के आधार और मुखबिर की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि इसी दौरान सूचना पर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही से चोरी किया गया सामान व स्कूटी बरामद कर ली।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सुमित पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बिबड़ा खुर्द अमरोहा हाल निवासी फ्रेंड्स काॅलोनी रावली महदूद सिडकुल और विकास कुमार उफपर्फ डीके पुत्र सुगम चंद्र निवासी ग्राम आनेकी सिडकुल बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धााराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।