एक सप्ताह के भीतर माफियाओं पर नहीं हुई कार्यवाही तो होगा विरोध
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राजीव चौधरी ने आरोप लगाया कि खनन बाबा के नाम से मशहूर स्थानीय भाजपा मंत्री के सरंक्षण में रवासन नदी में अवैध् खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा नदी के भीतर बडी-बडी कई जेसीबी और फोकलैण्ड मशीन उतार कर धड़ल्ले से दिन-रात अवैध् खनन को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे नदी में गहरे-गहरे गढ्ढे खोद दिये गये है।
श्री चौधरी रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं द्वारा किये जा रहे अवैध खनन से जमीनी कटान की आंशका बढ गयी है। जिससे ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया है। इसी नदी में वर्ष 2011 में अवैध खनन से हुए गहरे गढ्ढों में डूबने से तीन मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। नदी में हो रहे अवैध् खनन ने निगम के खनन की पोल को खोलकर रख दिया है। रवासन नदी में हो रहे अवैध् खनन के चलते निगम अपना खनन शुरू नहीं कर पा रहा है। जिसके चलते राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान उठाना पड रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे राज्य से वाहनों से यहां की खनिज सम्पदा को लूटा जा रहा है।
जबकि स्थानीय गरीब ग्रामीण अपने परिवार का पेट भरने के लिए झोटा बुग्गी से नदी से रेत भरता हैं तो प्रशासन के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करती है। लेकिन बडे स्तर पर हो रहे अवैध् खनन की ओर प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। प्रशासन की दोहरी मानसिकता को लेकर भी ग्रामीणों को गुस्सा है। जोकि कभी भी बाहरी अवैध् खनन माफियाओं के साथ भिड़त के रूप में सामने आ सकती है। यदि इस भिडत में कोई अनहोनी घटना घटित होती हैं तो उसकी सीधी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
कांग्रेस प्रदेश सरकार से मांग करती हैं कि परमिशन की आड में चल रहे अवैध् खनन के गौरख धंधे पर अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने सरकार समेत प्रशासन को चेताया कि अगर एक सप्ताह के भीतर सरकार व प्रशासन ने रवासन नदी में बडे पैमाने पर चल रहे अवैध् खनन माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया तो कांग्रेस मौके पर पहुंचकर अपना विरोध् दर्ज करेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. अलोक शर्मा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरिद्वार की पवित्र भूमि पर एक कार्यक्रम के दौरान पं. नेहरू के सम्बंध् में अपमान जनक शब्दाबली का इस्तेमाल किया गया। जिसको सुनकर उन पर तरस आता हैं और जिस तरह से कंगना राणावत का बचाव करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया गया। उसका कांग्रेस पार्टी कठोर शब्दों में विरोध् करती है। हम मां गंगा से प्रर्थना करते हैं कि उनको सद्बुद्धि दें। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेसी नेताओं में गौरव चौहान, मनीष कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।
