महिला के गले से तोडी सोने की चेन बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। महिला के गले से सोने की चेन तोडने वाले बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने महिला की चेन व वारदात में इस्तेमाल प्लसर बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि सोमवार की शाम पंकज बंसल पुत्र राम गोपाल बंसल निवासी खड़खड़ी हरिद्वार अपनी पत्नी के साथ ज्वालापुर बाजार से खरीददारी कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब बाइक सवार दम्पति नेहरू युवा केंद्र के पास पहुंचा, तभी पीछे से पल्सर बाइक सवार दो बदमाश पीछे बैठी महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भगत सिंह चौक की ओर भाग गये। बाइक पर बैठी महिला अचानक हुई घटना से अवाक रह गयी। जिसके शोर मचाने पर राहगिर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। महिला के पति ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर ज्वालापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद बाइक सवार बदमाशों दबोचने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। लेेकिन बाइक सवार बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। घटना के सम्बंध में महिला के पति पंकज बंसल की ओर से अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस प्लसर बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुट गयी। इसी दौरान मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू युवा केन्द्र के पास महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले प्लसर बाइक सवारों को भेल से धीरवाली की ओर आते देखा गया है।
सूचना पर पुलिस ने बिना वक्त गंवाये धीरवाली बेरियर के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। प्लसर बाइक सवार पुलिस के अभियान को देखते हुए बाइक को मोड कर वापस भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर प्लसर बाइक सवार दोनों बदमाशों को दबोच लिया। जिनको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी तो उन्होंने अपना नाम विशाल कुमार सैनी पुत्र नरेश कुमार सैनी निवासी डोसनी लक्सर हरिद्वार हाल नवोदय नगर सिड़कुल और नितिन पुत्र विक्रम निवासी ग्राम पीपलहेडा तितावी मुजफ्रफरनगर यूपी हाल नवोदय नगर सिड़कुल बताते हुए खुलासा किया कि नेहरू युवा केन्द्र के पास महिला से चेन स्नेचिंग की घटना की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
पुलिस ने आरोपियों से सोने की चेन बरामद करते हुए उनके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल प्लसर बाइक को कब्जे में लेकर सीज की कार्यवाही की गयी। पुलिस ने आरोेपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
