आप कार्यकर्ता की रिहाई पर किया फूल मालाओं से स्वागत
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आटो चालक को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए उसके रिहा होने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रसाशन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है और आप कार्यकर्ताओ को झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है। विधुत विभाग और निगम द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही कर आप नेताओ पर मुकदमे दर्ज कराए गए। जबकि बिजली के खम्बों और सरकारी संपत्तियों पर बीजेपी और अन्य पार्टियों के बैनरों से पटा पड़ा है, जबकि उनके खिलाफ मुकदमे न करना और एक पक्षीय कार्यवाही करना सत्ता पक्ष का दबाव दिखाता है। आम पार्टी ऐसे फर्जी मुकदमों से डरने वाली नही है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि राकेश यादव का कसूर बस इतना सा था कि रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को मुफ्रत यात्रा का लाभ देना चाहता था। उसे पफर्जी मुकदमे में फसाया दिया गया। भाजपा आप पार्टी से घबरा गयी हैं और जनता में अपना जनाधार खोता देख आप कार्यकर्ताओ पर झूठे मुकदमें करते हुए उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास कर ही है। लेकिन आप का कोई कार्यकर्ता भााजपा के झूठे मुकदमों से डरने वाला नहीं है।
जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि राकेश यादव पूरी पार्टी के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिस तरह राकेश यादव की गिरफ्रतारी हुई है वह पूरी तरह गलत थी एक व्यक्ति पर दो अलग अलग विधान सभाओं में मुकदमा कर दिया गया। जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। पार्टी के लीगल सेल एड्वोकेट सुल्तान और एड्वोकेट आशुतोष की राकेश यादव की जमानत में मुख्य भूमिका रही है। सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास का ही नतीजा रहा कि आज राकेश यादव हमारे बीच मे है।
स्वागत करने में प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी, जिला सचिव अनिल सती, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू नारंग, क्षेत्रीय अध्यक्ष गीता देवी, साहूकार, एडवोकेट सुल्तान, एडवोकेट आशुतोष, सोशल मीडिया प्राभारी पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, अंकुर बांगड़ी, सुरेश तनेजा आदि मौजूद रहे।
