
पुलिस ने किया हत्यारोपी की निशानदेही से चाकू बरामद
कोच में बैठने को लेकर हुआ था विवाद, नशे में था हत्यारोपी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में वृद्ध यात्री की चाकू से गोद कर हत्या करने वाले हत्यारोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने कोच में बैैठने को लेकर हुए विवाद हत्या करने की बात कबूली है। जीआरपी पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जीआरपी हरिद्वार एसओ अनुज सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को सूचना मिली कि योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश से चली ट्रेन संख्या 09032 योगा एक्सप्रेस के कोच के भीतर एक वृद्ध यात्री खून से लतपथ हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस ट्रेन के कोेच से घायल को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये गये। घायल के पास से मिले वोटर कार्ड से उसकी पहचान रोशनलाल पुत्र मोहन लाल उम्र 83 वर्ष निवासी म0न0-18 सतजोत नगर ग्राम ढडंरा लुधियाना वेस्ट जिला लुधियाना के रूप में हुई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल की हालत देखते हुए उसको एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। जहां पर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जीआरपी पुलिस ने सूचना मिलते ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना बिल्कुल ब्लाइंड थी ट्रेन में यात्रियों से पूछताछ करने पर भी किसी के द्वारा भी घटना के संबंध् में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी। आलाधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी पुलिस और साइबर सैल की सयुंक्त टीम ने अपने मुखबिरों को सक्रिय करते हुए हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान रेेलवे स्टेशन के बाहर एक संदिग्ध् को पुलिस ने दबोच लिया। जिसके कपडों पर खून के निशान थे। पुलिस संदिग्ध् को लेकर थाने पहुंची।
पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सोनू पुत्र नंदकिशोर निवासी राजीव नगर बांके बिहारी रोड मकान नंबर सीवी-275 थाना बेगमपुर दिल्ली बताते हुए खुलासा किया कि उसको 17 अगस्त को अहमदाबाद मेल से दिल्ली जाना था। वह ठेके पर शराब पीकर ट्रेन में सवार होने के लिए कोच में चढ़ा। जहां पर पहले से ही पूरे कोच में केवल एक वृद्ध शख्स बैठा था। उसके शराब पीकर कोच में बैठने का शख्स ने विरोध् किया। जिसको लेकर उसका विवाद हो गया और उसने चाकू से उसपर हमला कर लहुलुहान कर कोच में ही धक्का दे दिया। जिससे उसके सिर पर काफी चोट आने पर वह अचेत हो गया। ट्रेन के हरिद्वार पहुंचने पर वह कोच से चुपचाप उतर कर बाहर आ गया। लेकिन पुलिस ने उसको पकड लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से चाकू बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।