सिपाही की सरकारी रायफल से चली गोली से गयी जान
पुलिस घटना की जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जिला कलेक्ट्रेट में ट्रेजरी में तैनात सिपाही की बुधवार की सुबह संदिग्ध् परिस्थितियों में सरकारी रायफल से चली गोली चलने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। सूचना पर तमाम आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद अन्य सिपाहियों से जानकारी जुटाई। लेकिन घटना के सम्बंध में अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हैं कि सिपाही ने खुद को गोली मार कर सुसाइड किया हैं या फिर ओर कोई वजह है। पुलिस घटना की बरीकी से जांच में जुटी हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना के खुलासे की बात कह रही है।
सिड़कुल एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि जिला कलेक्ट्रट मेें ट्रेजरी में तैनात सिपाही सुनील कुमार पुत्र उजागर उम्र करीब 44 वर्ष निवासी फरीदाबाद यूपी की सरकारी रायफल से चली गोली से मौत हो गयी। सूचना पर एसएसपी सेथिंल अबूदेई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद अन्य सिपाहियों से घटना की जानकारी ली।
मृतक सिपाही सुनील कुमार की ट्रेजरी गार्ड के तौर पर सुबह तीन घंटे 6-9 बजे तक ड्यूटी थी। जबकि घटना के वक्त अन्य वहां मौजूद सिपाही सुबह रोजमर्रा के कार्य में व्यस्त थे। जब वहां मौजूद सिपाहियों को घटना की जानकारी लगी, उन्होंने आलाधिकारियों को सूचना दी। बताया जा रहा हैं कि मृतक का बेटा कुछ माह पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसपर वह एक माह की छुट्टी पर घर गया था। वहां से लौटने पर मृतक मानसिक तनाव में देखा जा रहा था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है। लेकिन अभी तक घटना की स्थिति स्पष्ट नहीं हैं कि सिपाही ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया या फिर ओर कोई वजह है। पुलिस परिजनों से जानकारी लेने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सिपाही की मौत की स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। लेकिन प्रथम दृष्ट्या पुलिस घटना को सुसाइड मान कर चल रही है।
