पुलिस ने किया शव बरामद, पीएम के बाद परिजनों को सौपा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दिल्ली के तीन युवक स्नान के दौरान गंगा में डूबे अपने साथी की जानकारी पुलिस व परिवार को दिये बिना ही वापस लौट गये। पुलिस को डूबे युवक का शव गंगा में मिलने के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया। परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया दो दिन पूर्व दिल्ली से चार दोस्त गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। बताया जा रहा हैं कि चारों दोस्त रोड़ी बेलवाला क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर स्नान के दौरान उनका एक साथी गंगा में डूब गया। जिसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दिये बिना ही तीनों युवक वापस अपने घर लौट गये। पुलिस ने लोगों की सूचना पर डूबे युवक का शव केशव घाट के पास से बरामद कर लिया। जिसकी पहचान बंसी यादव पुत्र विक्रम सिंह यादव उम्र 42 वर्ष निवासी राज कोरी बसंत कुंज दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। युवक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया।
