लीना बनौधा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस हरिद्वार द्वारा देश की शान, उत्तराखंड की पहचान तथा हरिद्वार की जांबाज बेटी वंदना कटारिया जो कि हैट्रिक हाकी गर्ल के नाम से पूरे भारत में ही नहीं बल्कि की दुनिया में नाम रोशन कर दिया। कांग्रेसियों ने आज हाॅकी खिलाडी वंदना कटारिया का रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर प्रदेश महासचिव डाॅ. संजय पालीवाल के नेतृत्व में शाल ओढ़ाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी कांग्रेसियों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को मिष्ठान का भी वितरण किया।
प्रदेश महासचिव डाॅ. संजय पालीवाल ने कहा कि आज हरिद्वार का आम जनमानस अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है उसका सीना खुशी से चौड़ा हो गया है। वंदना कटारिया का सम्मान हरिद्वार के प्रत्येक बच्चे का सम्मान है हमें वंदना कटारिया पर नाज है। सम्मानित करने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश सचिव व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, मायापुर ब्लाॅक अध्यक्ष रवि कश्यप, कनखल ब्लाॅक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, मध्य हरिद्वार ब्लाॅक अध्यक्ष शैलेंद्र एडवोकेट, प्रदेश प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर, ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी, भेल ब्लाक अध्यक्ष गुलबीर सिंह, किशन कुमार जाटव बहादराबाद, दिनेश कुमार जिला उपाध्यक्ष शामिल रहे।
