
लीना बनौधा
हरिद्वार। लिबारेडी गांव में इंटरनेशनल जूडो खिलाड़ी शालू चौेधरी द्वारा उत्तराखण्ड डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गांव के करीब 50 से अधिक बच्चों को सुबह व शाम जूडो निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इंटरनेशनल खिलाड़ी एवं उत्तराखंड पुलिस में तैनात शालू चौधरी ने कहा कि आज के टाइम में जिस तरह बच्चे आज नशे की तरफ तेजी से दौड़ रहे हैं और नशीले पदार्थों के सेवन कर रहे हैं इसी को देखते हुए ड्रेस जागरूकता अभियान उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। गांव के बच्चो को जूडो ट्रेनिंग निःशुल्क दी जा रही है। कोतवाली मंगलौर प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट द्वारा भी बच्चों को समय-समय पर सहयोग किया जा रहा है। जिसमें विशेष तौर पर बच्चों की डाइट एवं जोड़ों के लिए बच्चों की जूडो कीट भी उपलब्ध् करायी जा रही है।