
मुख्यमंत्री ने लैब टेक्नीशियन एसो. नई कार्यकारिणी को दी शुभकामनाए
लीना बनौधा
हरिद्वार। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोशिएशन के नव निर्मित कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बड़वाल, प्रदेश महासचिव चंद्र शेखर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, प्रदेश सचिव महावीर चौहान ने अपनी माँगो के ज्ञापन को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महानिर्देशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड को भेंट कर दिया। जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र ही लैब टेक्नीशियन संघ के माँगो पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए और कोरोना काल मे लैब टेक्नीशियनो द्वारा किये गए कार्य की सराहना की।
स्वस्थ्या मंत्री धन सिंह रावत ने संघ की नई कार्य कारणी के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देकर लैब टेक्नीशियन केडर पुनर्गठन की लंबित मांग पर जल्दी कार्यवाही के आदेश दिये। प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक ने संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी और संघ की मांगो पर जल्दी कार्यवाही का भरोसा दिया। महानिर्देशक स्वास्थ्य विभाग ने लैब टेक्नीशियन संघ के पदाधिकारियों को मिलकर लैब टेक्नीशियन को स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ बताया और कोरोना काल में लैब टेक्नीशियनो द्वारा किये कार्य की सराहना की तथा जिन लैब टेक्नीशियनो को एसीपी का लाभ नही मिला उन्हे जल्दी ही एसीपी के लाभ के लिए जनपदों के सीएमओ को आदेशित किया।
हरिद्वार में ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज कुमार मिश्रा जी को माला पहनाकर कर स्मृती चिन्ह् भेट किया। तथा पूर्व मे उनके द्वारा संघ हित मे किये गए कार्य की सराहना की। इस सम्मान समारोह में जिला हाॅस्पिटल हरिद्वार के प्रमुख अधीक्षक राजेश गुप्ता, पवन कश्यप, नितिन शर्मा, उपेंद् पंवार, प्रदीप मौर्य, अजय मौर्या, अरविंद सैनी, पंकज वर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा और लैब टेक्नीशियन संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष महावीर चौहान उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बड़वाल ने बताया कि लैब टेक्नीशियन की कैडर पुनर्गठन की फाईल विगत चार वर्षो से लंबित है, जिसके कारण लैब टेक्नीशियनो के प्रमोशन नही हो पा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री धामी व विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने जल्दी कार्यवाही का भरोसा दिया है। प्रदेश महासचिव चंद्र शेखर शर्मा ने जल्दी ही माँगो के निस्तारण ना होने पर कोरोना काल मे फ्रंट लाइन वर्कर लैब टेक्नीशियन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।